Sahab Ram, Yuva Haryana
Chandigarh, 18 Oct, 2018
हरियाणा में रोडवेज के चक्का जाम के तीसरे दिन सरकार अब बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है। हरियाणा रोडवेज की हड़ताल के चलते अब मुख्यमंत्री की बैठक में फैसला लिया गया है कि रोडवेज की बसें नहीं चल पा रही है तो प्राइवेट स्कूलों की बसों का सहारा लिया जाएगा और यात्रियों को उन बसों के जरिये गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा।
परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि प्राइवेट स्कूलों की बसें हायर की जाएगी और उनमें बस ड्राइवर और कंडक्टर स्कूलों का होगा। वहीं स्कूल मालिक आरटीए से संपर्क करके जिलों में बसें चालू कर सकते हैं ।
बैठक में सीएम के प्रधान सचिव आरके खुल्लर और परिवहन विभाग के एसीएस धनपत सिंह समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे ।