Deepak Khokhar
Rohtak, 25-03-2018
रविवार को रोहतक में अलग ही नज़ारा देखने को मिला। राहगीरी-डे पर फिल्म स्टार महिमा चौधरी और गुलशन ग्रोवर ने समां बांध दिया। दोनों कलाकारों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और राहगीरी अभियान को सराहा।
इस अभियान का उद्देश्य रोहतक के लोगों को एक ऐसा मंच उपलब्ध कराना है, जहां वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें, साथ ही मनोरंजन भी।
बता दें कि रोहतक में 4 फरवरी से राहगीरी की शुरूआत हुई थी। सीएम मनोहर लाल खट्टर खुद राहगीरी के शुभारंभ के मौके पर पहुंचे थे। सीएम की ओर से घोषणा भी की गई थी कि राहगीरी को बढ़ावा देने वाले प्रदेश के हर जिले को 5 लाख रूपए वार्षिक सहयोग दिया जाएगा।
उसके बाद से महीने के हर दूसरे व चौथे संडे को रोहतक में राहगीरी का आयोजन किया जा रहा है।
रविवार को भी सोनीपत रोड स्थित श्रीराम रंगशाला के सामने राहगीरी का आयोजन किया गया। इसके लिए सोनीपत रोड पर पूरी तरह से ट्रैफिक रोक दिया गया। यहां मुख्य मंच बनाया गया, जिस पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। बच्चे, बड़े सहित युवा वर्ग में काफी जोश देखने को मिला।
राहगीरी में शहर के कई स्कूलों औक कॉलेजो के बच्चों ने भी अपने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से लोगों के मन को मोहा। साथ ही सामाजिक संस्थाओं का भी सहयोग रहा। महिमा चौधरी के डांस और गुलशन ग्रोवर के डायलॉग ने दर्शकों में खूब जोश भरा।