भिवानी शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं, 12वीं और DLEd के आंसर बुक की फोटोकॉपी ऑनलाइन उपलब्ध करवाई जाएगी। इसका लाभ उठाने के लिए छात्रों को सरल हरियाणा पोर्टल के जरिए आवेदन करना होगा और निर्धारित फीस का भुगतान करना होगा।
जो भी छात्र अपने रिजल्ट से असंतुष्ट हैं, उन्हें इससे अंदाजा लगाना आसान होगा की उनके नंबर सही है या नहीं।
आंसर शीट छात्र के पास ई- मेल के द्वारा भेजी जाएगी। अगर अपने परीक्षा परिणाम में छात्र को कोई शक हुआ, तो वे एक सप्ताह के अंदर ई-मेल के जरिए अपने नंबर निशुल्क में बढ़वा सकते हैं।
दरअसल छात्रों को ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध कराने का मकसद शिक्षा बोर्ड कार्यालय में होने वाली भीड़ को रोकना है। इसके अलावा छात्रों को बार-बार कार्यालय के चक्कर लगाने की भी कोई आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
इसके अलावे हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने उन छात्रों की भी परेशानी को कम किया है। जिनके जरूरी कागजात खो गए, हो वे छात्र जिनके प्रमाण पत्र गुम गए हों, वे डुप्लीकेट प्रमाण पत्र के लिए हरियाणा सरल पोर्टल पर आवेदन कर सकते है। छात्रों को इसके लिए भी निर्धारित फीस चुकानी होगी।