Yuva Haryana
Faridabad, 11Feb, 2019
दूसरे प्रदेशों में सफारी का आनंद लेने वाले अब हरियाणा वासी अपने प्रदेश में भी सफारी का अनंद ले सकेंगे। हरियाणा में पहला सफारी बनाने की तैयारी की जा रही है, जिसके लिए वन विभाग गुड़गांव की पहाड़ियों में जमीन तलाश रहा है।
बता दें कि 200 करोड़ रुपए की लागत से सफारी को तैयार किया जाएगा। अभी तक दिल्ली- जयपुर नेशनल हाईवे के अलावा फरीदाबाद के सूरजकुंड के आसपास यह जगह देखी जा रही है। इसे लेकर विभागीय अधिकारियों की वन मंत्री राव नरबीर के साथ भी एक चर्चा हुई है। सफारी बनने से लोग बंद गाड़ियों में विचरण करते जंगली जानवरों को देख सकेंगे। अधिकारियों ने कुछ समय पहले ही छत्तीसगढ़ के सफारी का भ्रमण किया है।