Yuva Haryaha
Hisar, 4 Dec, 2018
प्रदेश में फर्जीवाड़े के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। लोगों से सरकारी या अन्य नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी की खबरे सामने आ रही हैं। अब हाल ही में हरियाणा पुलिस ने 8 युवकों की शिकायत पर हिसार निवासी दम्पति पर कार्रवाई की है।
सुनील सोनी उर्फ ठेकेदार व उनकी पत्नी पिंकी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि इन्होंने कर्मचारी चयन आयोग में क्लर्क की नौकरी लगवाने के नाम पर 56 लाख रुपये लेकर इन बेरोजगारों को फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिए।
इतना ही नहीं सभी युवकों से 7-7 लाख रुपये भी लिए गए। नौकरी नहीं मिलने पर चेक दिए गए जो बाउंस हो गए। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी आरिपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।