Anil Kumar, Yuva Haryana
Barara, 13 Oct, 2018
भारत देश की रक्षा करते हुए बॉर्डर पर शहीद हुए तेपला गांव के रहने वाले विक्रमजीत सिंह की पत्नी हरप्रीत कौर ने एक नन्हे बालक को जन्म दिया है। नन्हें बालक की किलकारियों से पूरा तेपला गांव हर्ष से भर गया। शहीद सैनिक के घर बेटा पैदा होने की खबर जैसे ही गांव में फैली, गांव वालों ने भगवान का शुक्र अदा किया।
बता दें कि तेपला गांव का शहीद विक्रम जीत सिंह जब छुट्टी पर घर आया हुआ था, तब ही वह होने वाली संतान का नाम रख कर गया था। विक्रमजीत ने अपनी पत्नी से कहा था कि अगर घर मे पुत्र का जन्म हुआ, तो उस का नाम फतेह सिंह रखेंगे। जिसे उस की पत्नी ने भी स्वीकार कर लिया था।
देश पर मर मिटने वाला वह सैनिक आज हमारे बीच मे उपस्थित नहीं हैं । लेकिन आज उस का अंश दुनिया मे आया, तो सब की आंखे खिल उठी। लेकिन पति की शहादत से लेकर अब तक का समय वीरांगना पत्नी ने कैसे बिताया होगा इस का अंदाजा लगाना नामुमकिन है।
नहीं भूल सकते गए गांव के लोग जब तिरंगे में लिपटा आया था शहीद का शव :-
भले ही शहीद की शहादत को तीन महीने बीत चुके हों, लेकिन ग्रामीणों के अनुसार वो उस दिन को कभी नहीं भूल सकते जब शहीद विक्रमजीत सिंह का शव तिरंगे में लिपट कर गांव में राजकीय सम्मान के साथ गांव में आया था ।