Yuva Haryana
Rewari, 05 Dec, 2018
रेवाड़ी में अवैध रुप से सड़कों पर दौड़ रही 13 बसों को आरटीए की टीम ने पकड़ा है। ये बसें बिना किसी परमिट के दिल्ली जयपुर हाईवे पर दौड़ रही थी, इन बसों को हरियाणा रोडवेज की बसों की तरह से तैयार करवाया गया है। अब आरटीए की टीम ने मंगलवार को बिना परमिट के दौड़ रही बसों पर शिकंजा कसा। इन बस मालिकों पर पचास हजार से एक लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया गया।
प्रशासन को सूचनाएं मिल रही थी कि दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बड़ी संख्या में बिना टैक्स दिए तथा हरियाणा व राजस्थान रोडवेज से मिलती जुलटी बसें धड़ल्ले से दौड़ रही है। जब आरटीए की टीम ने जांच करनी शुरु की तो सात ऐसी बसें पकड़ी जिनके पास कोई परमिट नहीं था। वहीं दो बसें हरियाणा रोडवेज से मिलती जुलती हुई थी। ये बसें दिल्ली से जयपुर चल रही थी।