Shweta Kushwaha, Yuva Haryana
Chandigarh, 15 May, 2018
हरियाणा की बेटियां देश में हर जगह नाम चमका रही हैं। अब उज़्बेकिस्तान के ताशकेंट में 9 से 13 मई तक आयोजित एशियन कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में हरियाणा की छोरियों ने 6 मेडल अपने नाम करे।
बाता दें कि भारत के नाम 7 मेडल आएं हैं, जिनमें 6 हरियाणा की बेटियों ने अपने नाम करे हैं। पिछले साल हरियाणा के नाम 5 मेडल आए थे।
इस बार मेडल्स में एक गोल्ड, एक सिल्वर के साथ 4 ब्रांज मेडल जीते हैं।
जींद का अंशु ने इस प्रतियोगिता में गोल्ड जीता है। रोहतक की मानसी ने सिल्वर, करनाल की रिककी संजू, जींद की मीनाक्षी और सोनीपत की सोनम ने ब्रांज हासिल किए हैं।
बेटियों की इस बढ़ती तरक्की से प्रदेश का सिर ऊंचा होता जा रहा है। किसी जमाने में पढ़ाई- लिखाई छुड़वा कर बेटियों को घर में बैठा लिया जाता था। लेकिन अब लोगों की सोच बदल गई है, हर कोई चाहता है कि उनकी बेटी भी कुछ ऐसा करे जिससे उनके साथ- साथ पूरे देश और प्रदेश का भी नाम रोशन हो।