Umang Sheoran, Yuva Haryana
Panchkula, 30 May, 2018
पंचकूला की उत्कृष्ट सोसाइटी में एचसीएस अधिकारी द्वारा महिला कर्मचारी के साथ छेड़छाड़ करना महंगा पड़ा है, पुलिस ने महिला कर्मचारी की शिकायत के बाद आखिरकार मामला दर्ज कर लिया है। इसमें एडीओ रीगल कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
बता दें कि कल एडीओ ऑफिस में महिला कर्मचारी कॉन्ट्रेक्ट बेस पर डाटा इंट्री ऑपरेटर लगी हुई है और कल यहां पर महिला कर्मचारी रोती हुई दफ्तर से निकली थी जिसके बाद महिला कर्मचारी के परिजन पहुंच गए थे और एडीओ के साथ दफ्तर में ही मारपीट की थी। आरोप है कि महिला कर्मचारी के साथ एडीओं ने छेड़छाड़ की थी।
जानकारी के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने करीब 24 घंटे बाद आरोपी अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इससे पहले महिला कर्मचारी ने कई बार पुलिस से गुहार भी लगाई थी लेकिन मामला दर्ज नहीं किया गया था।
आरोपी एचसीएस अधिकारी रीगन कुमार के खिलाफ महिला थाने में 25 नम्बर एफआईआर दर्ज की गई है, आईपीसी की धारा 354 -A और 354 -D के तहत मामला दर्ज हुआ है यह केस एसीपी के द्वारा प्राथिमिक जांच के बाद दर्ज हुआ है।