Yuva Haryana
Fatehabad, 11 Dec, 2018
हरियाणा में सड़क दुर्घटनाओं के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाए जा रहे कई अभियान भी अब विफल होते दिख रहे हैं। ताजा मामला फतेहाबाद के धागड़ गांव का है, जहां एक ट्रक ने आई 20 गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के इंस्पेक्टर की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतिक स्वास्थ्य विभाग के इंस्पेक्टर राकेश छोकर हिसार से फतेहाबाद की तरफ जा रहे थे कि एक ट्रक ने उनकी गाड़ी में टक्कर मारी दी, जिस कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और मामले को दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी।