Shweta Kushwaha, Yuva Haryana
Chandigarh, 8 April, 2019
अंबाला-कुरुक्षेत्र स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक ऐसे महंत को काबू किया है, जो लड़का पैदा होने का दावा कर दवाई बेच रहा था। आरोपी महंत सुरेंद्र गिरी को रंगे हाथों पकड़ा गया है। वह कई अन्य इलाज करने का भी दावा करता है। जिसके चलते वह 1500 रु से 3000 रु तक पैसे वसूल करता है।
आरोपी को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक गर्भवती महिला की मदद से काबू किया है। जिसके बाद आरोपी महंत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से कुछ पैसे भी बरामद किए गए हैं।
कुरुक्षेत्र के लाडवा की एक महिला ने विभाग की टीम को जानकारी दी थी कि अंबाला के गांव फतेहगढ़ में एक बाबा बेटा होने का दावा देकर दवा बेच रहा है। इसके साथ ही जिसके गर्भ में बच्चा नहीं ठहरता, उसे भी गर्भ धारण करने की दवा देता है।
महिला ने इस बात की सूचना स्वास्थ्य विभाग की टीम को दी और विभाग की योजना के तहत महिला को महंत के पास भेजा गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी महंत के यहां पहुंची, तो वहां पहले से 10-12 लोग इसी काम के लिए मौजूद थे। कुछ देर बाद कुरुक्षेत्र की महिला का नंबर आया, तो बाबा ने कहा कि अभी गर्भ में लड़की है।
इसके बाद महिला ने कहा कि मुझे बेटा चाहिए, तो बाबा ने एक दवाई दी और कहा सुबह खाली पेट गाय के दूध के साथ इसे लेगी, तो बेटा पैदा होगा। बाबा ने महिला से 1900 रुपये लिए, जिसके बाद महिला ने टीम को इशारा किया और टीम ने बाबा को रंगे हाथों पकड़ लिया। टीम ने महिला द्वारा दिए गए पैसे भी बाबा से बरामद किए।
जिसके बाद आरोपी बाबा को पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस ने फिलहाल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।