Yuva Haryana
Faridabad, 2 March, 2019
फरीदाबाद में ट्रैफिक पुलिस में तैनात होमगार्ड को रिश्वत न देने पर ऑटो चालक से पिटाई करने का मामला सामने आया है। दरअसल होमगार्डों ने एक ऑटो चालक से 100 रुपए की रिश्वत मांगी थी, जब उसने रिश्वत देने से मना कर दिया तो होमगार्डों ऑटो चालक को ट्रैफिक बूथ के अंदर ले गए, जहां पर उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। पिटाई में ऑटो चालक का हाथ टूट गया। घटना पर मौजूद लोग भी ऑटो चालक की कोई गलती नहीं बता रहे हैं।
गुस्साई भीड़ ने होमगार्ड को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। होमगार्ड ने जैसे-तैसे भागकर भीड़ से अपनी जान बचाई। जानकारी मुताबिक ऑटो चालक सोहना रोड से जा रहा था तभी पीछे से आये होमगार्डों ने आकर उसे रोक लिया और उससे 100 रुपए की मांग करने लगे। जब उसने रुपए नहीं दिये तो होमगार्ड ऑटो चालक को ट्रैफिक बूथ में ले गया और चार होमगार्डों ने मिलकर उसे बुरी तरह पीटा.