Umanag Sheoran, Yuva Haryana
Panchkula
25 अगस्त 2017 को साध्वियों से हुए यौम शोषण मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद हनीप्रीत को भी दंगा भड़काने का आरोपी बनाया गया था। जिससके बाद से हनीप्रीत 270 दिनों से अंबाला जेल में बंद है।
लेकिन हनीप्रित फिर से सुर्खियों में आ गई है। इस बार हनीप्रित को अपने घर वालों की याद सता रही है जिसके लिए उनके वकील ने पंचकूला कोर्ट में याचिका दायर की है।
याजिका में कोर्ट से अर्जी लगाई है कि उसे भी अन्य कैदियों की तरह रोजाना अपने परिवार से आधा घंटा मिलने बात करने का मौका दिया जाए। फिलहाल अदालत ने अगली सुनवाई तक अपना फैसला सुरक्षित रखा है।