Yuva Hrayana
Chandigarh, 24 July, 2019
हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन में चेयरमैन की नियुक्ति कर दी गई है। रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी रंजीत कुमार पसनंदा को HPSC का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। उन्हे कल शाम राज्यपाल पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।
बता दें कि RK पसनन्दा रिटायर्ड वेस्ट बंगाल कैडर से रिटायर्ड आईपीएस हैं और पंचकूला में रहते हैं।