हरियाणा में कुछ इस तरह के मामले सामने आते है, जिन्हें सुनकर कभी- कभी विश्वास ही नहीं होता।
विश्वास किया भी जाए तो, ये सोचने पर मजबूर हो जाते है कि क्या वाकई में ऐसा भी होता है।
महिलाओं के साथ छेड़छाड़, रेप जैसी घटनाएं आम बात हो चुकी हैं। लेकिन हमारे समाज में जिस पति को परमेश्वर कहा जाता है, वो ही जब शैतान का रूप ले- ले तो पत्नी क्या करेगी।
मेवात में इसी पति परमेश्वर ने पहले तो अपनी पत्नी को जुआ खेलते हुए दांव पर लगा दिया और फिर जब वो हार गया तो अपने जुआरी दोस्तों के हवाले कर दिया। पत्नी ने इस बात का विरोध किया तो युवक ने उसे तीन तलाक दे डाला।
हैरान करने वाली बात है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा तीन तलाक को अवैध घोषित करने के बाद भी इस युवक ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दिया है।
महिला ने बच्चों और अपने मामा के साथ कई पंचायतों में मामले में सुलह की बात की, लेकिन कुछ नहीं हुआ।
महिला के मामा ने कहा कि उसकी भांजी शकीरा की शादी इमरान से 4 साल पहले हुई थी। इमरान अपनी पत्नी को जुए में हार गया।
जिसके बाद उसने घर आकर अपनी पत्नी को जुआरी दोस्तों के हवाले कर दिया। जब महिला ने इसका विरोध किया तो इमरान ने उसे तीन तलाक बोलकर उससे रिश्ता ही तोड़ दिया।
उन्होंने रिश्तेदारों को इमरान को समझाने को कहा और पंचायत से भी मदद की गुहार लगाई लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला।
अब आखिर में उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
डीएसपी वीरेंदर सिंह ने शिकायत के बाद कहा कि तीन तलाक का मामला बेहद गंभीर है। पुलिस दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करेगी और उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।