Yuva Haryana
16 Nov, 2019
फतेहाबाद में पराली जलाने वाले किसानों की सूचना देने वालों की पहचान सार्वजनिक करने पर पटवारी को विभाग ने निलम्बित कर दिया है। वहीं इस मामले की जांच एडीसी को सौंपी गई है।
जानकारी के मुताबिक रतिया के भरपूर गांव के किसी शख्स ने प्रशासन को पराली जलाये जाने की सूचना दी थी, लेकिन पटवारी बोधराज ने इस सूचना को ग्रामीणों के सामने सार्वजनिक कर दिया जिससे सूचना देने वाले शख्स को ग्रामीणों के साथ रंजिश का शिकार होना पड़ा।
इस मामले में पीड़ित व्यक्ति ने जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा को शिकायत दी थी जिस पर जिला उपायुक्त ने तुरंत कड़ा संज्ञान लेते हुए तुरन्त प्रभाव से पटवारी बोधराज को सस्पेंड कर दिया।