Shweta Kushwaha, Yuva Haryana
Panipat, 12 July, 2018
पानीपत के नांगल खेड़ी गांव में ससुराल वालों ने अपनी बहू की गला दबाकर हत्या कर दी। दहेद के लिए ससुराल वाले काफी समय से घर की बहू को तंग कर रहे थे।
बता दें कि करनाल के रंबा गांव की मीना की शादी नांगलखेड़ी गांव के रविंद्र से हुई थी। शादी के बाद से ही मीना के ससुरालवाले उसे पैसो और दहेज को लेकर काफी परेशान कर रहे थे।
इतना ही नहीं मीना ने अपने मायके वालों को यह भी कहा था कि उसके लालची ससुरालवाले उसे जान से भी मार सकते हैं। मीना के छोटे भाई ने भी बताया कि उसकी बहन ने बीती रात फोन करके बताया था कि उसका पति, सास और ननंद मारपीट कर रहे हैं। जिसके कुछ देर बाद ही फोन आया कि मीना की मौत हो गई है।
जिसके बाद मीना के परिजन ससुराल पहुंचे तो बेटी का शव घर के बरामदे में पड़ा हुआ था, जिसपर काफी चोट के निशान भी थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। इसके बाद मायके और ससुरालवालों के पीछे झड़प भी हो गई थी। ससुराल वाले शव ले जाना चाह रहे थे और मयके वालों ने मना कर दिया था। लेकिन बाद में मीना के पिता को शव सौंप दिया गया।