Gourav Sagwal, Yuva Haryana
Chandigarh
एक बार फिर हरियाणा ईज ऑफ डुइंग बिजनेस में पहले नंबर पर आंध्र प्रदेश रहा है। वहीं दुसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश से अलग हुए तेलंगाना का नंबर आया। साथ ही तीसरे स्थान पर हरियाणा काबिज रहा।
‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ रैंकिंग में गुजरात, महाराष्ट्र और तमिलनाडु जैसे बड़े राज्यों को पीछे छोड़ते हुए आंध्र प्रदेश ने बाजी तो मारी है, वहीं तेलंगाना और हरियाणा दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे हैं।
बता दें कि ईज आफ डूइंग बिजनेस का मकसद निवेशकों को घर बैठे ही सभी सुविधाएं उपलब्ध करना होता है ताकि उन्हें व्यापार करने में आसानी हो सके। इसके तहत निवेशकों को विभागों की सूचनाएं ऑनलाइन उपलब्ध करना, ऑनलाइन फीस जमा करना, तय समय सीमा के भीतर सेवाएं देना आदि शामिल होता है। देश के बड़े से बड़े राज्यों को पछाड़ते हुए हरियाणा में 3 नंबर पर स्थान पाया है।
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में शीर्ष दस में झारखंड चौथे स्थान पर, गुजरात पांचवे पर, छत्तीसगढ़ छठे, मध्य प्रदेश सातवें, कर्नाटक आठवें, राजस्थान नौवें पर और पश्चिम बंगाल दसवें स्थान पर रहा. सूची में मेघालय आखिरी 36 वें स्थान पर रहा.