Yuva Haryana
गुरुग्राम में सड़क पर हंगामा करने वाले इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। इंस्पेक्टर तरुण दहिया पर गाज गिरी है। इंस्पेक्टर तरुण दहिया शराब के नशे में इतना धुत हो गया कि सड़क के बीचों- बीच ही गाड़ी लगाकर डांस करने लग गया। जब बाकि पुलिसकर्मी रोकने के लिए आगे आए, तो वह उनके साथ भी गाली- गलोच करने लग गया। साथी पुलिसकर्मियों के रोके जाने के बावजूद वह नहीं रुका और जमकर तमाशा किया।
यह सारा हंगामा शीतला माता मंदिर चौक पर देर रात तक चलता रहा, जिसका आम लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। बता दें कि इस हंगामा करने वाले इंस्पेक्टर की ड्यूटी नूहं में है। इस मामले को गुरुग्राम पुलिस दबाने में लगी हुई है।