Sahab Ram, Yuva Haryana
Chandigarh, 05 Nov, 2019
हरियाणा विधानसभा में आज राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए जाट आरक्षण का मुद्दा उठा। बेरी से कांग्रेस विधायक रघुबीर सिंह कादियान ने यह मुद्दा उठाया। उन्होने सदन में जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान दर्ज किये गए मुक्कद्मों को वापस लेने की मांग की। रघुबीर कादियान ने कहाकि जो जाट आंदोलन के दौरान निर्दोष बच्चे जेलों में बंद है, उनको माफीनामा देकर छोड़ा जाए।
कादियान ने सदन में कहा कि काफी ऐसे लोग है जो जेलों में बंद होने के बाद उनकी पढ़ाई खराब हो रही है। परिवारों में कोई कमाने वाला नहीं है, ऐसे में सरकार को इस पहले ही सत्र में उन बच्चों के लिए माफीनामा दिखाना चाहिए ताकि उन परिवारों को भी कुछ राहत मिले।
कादियान ने कहा कि हर किसी को आंदोलन करने का अधिकार है। ऐसे में जो भी निर्दोष बच्चे हैं उनको माफीनामा दिया जाए।