Yuva Haryana
Chandigarh, 12 Nov, 2018
जींद में उपचुनाव को लेकर मामला पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गया है जिसके बाद आज सुनवाई के दौरान कोर्ट ने चुनाव आयोग को फटकार लगाई है।
कोर्ट ने कहा कि चुनाव क्यों नहीं कराये गए जब पता है कि एक साल से भी कम समय है। फटकार लगाते हुए कोर्ट ने आदेश दिया कि अगली बार चुनाव की तारीख लेकर ही यहां हाजिर हो।
इस मामले में अगली तारीख 16 नवंबर को होगी। गौरतलब है कि इस मामले में कांग्रेस नेता बाल मुकुंद ने याचिका दायर की है। और अब अगली सुनवाई के दौरान चुनाव आयोग को जबाव दाखिल करना होगा।
बता दें कि जींद में इनेलो विधायक डॉ. हरिचंद मिड्ढा का निधन हो गया था जिसके बाद जींद विधानसभा सीट खाली हो गई है और यहां पर अब चुनाव करवाने की कवायद तेज हो गई है।