पिछले दो-तीन दिनों से एक पुल टूटने की वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस वीडियो को करनाल-मधुबन का दिखाया जा रहा है. जबकि यह झूठी खबर सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से फैल रही है।
सोशल मीडिया पर जो पुल करनाल के मधुबन में टूटने की अफवाह फैल रही है वो पुल दरअसल फरीदाबाद की कृष्णा कॉलोनी के सेक्टर 25 इलाके में 9 मार्च को ओवरलोड वाहन के गुजरने से टूट गया था. यह गुड़गांव नहर पर बना हुआ पुल है इस पुल पर काम निर्माण कार्य भी चल रहा है।
युवा हरियाणा ने इस वीडियो की पुख्ता पड़ताल के बाद ही पाया है कि यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी तरीके से फैलाया जा रहा है. वहीं हरियाणा और आसपास के प्रदेशों की जनता से अपील की है कि इस प्रकार की वीडियो पर ध्यान ना दें।
पीडब्यू् डी विभाग की तरफ से अब फरीदाबाद में टूटे हुए पुल को लोहे का बनाया जा रहा है, इस पुलिस पर अब हल्के वाहन ही गुजर सकेंगे। पीडब्यूा डी विभाग की मानें तो ये पुल 1980 में बनाया गया था. इसे 1992 में नगर निगम को सौंपा गया था.