Kamarjeet Virk, Yuva Haryana
Karnal, 15 April, 2019
सीएम सिटी करनाल में लूट और स्नेचिंग की वारदातों पर लगान कसते हुए करनाल पुलिस की सीआईए वन शाखा ने करनाल के कुंजपुरा सैनिक स्कूल के पास से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि 13 नबम्बर 2018 कलवेड़ी हवाई पटृटी के पास कुन्जपुरा रोड करनाल पर एक मोटर साईकिल पर सवार कुछ बदमाशों ने 1 लाख रूपये और कुछ जरूरी कागज की लूट की। इस मामले में पुलिस ने प्रताप उर्फ सोनू , शक्ति , गोपाल और शुभम को गिरफ्तार किया है ।
शिकायतकर्ता संजीव कुमार की दूकान पर काम करने वाले नौकरों में दूकान से नौकरी छोड़ने वाला प्रताप बड़ागांव का ही रहने वाला था और वही एक ऐसा सख्श था, जिसने वारदात से कुछ महीने पहले संजीव कुमार से झगड़ा कर नौकरी छोड़ दी थी। इसके बाद से प्रताप ने अपने 3 साथियों से मिलकर 1 लाख रुपये की बारदात को अंजाम दिया।
वहीं, पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तारी के साथ ही आरोपियों के कब्जे से वारदातों में प्रयोग की जाने वाली मोटर साईकिल बरामद की गई व प्रारंभीक पूछताछ पर उनके कब्जे से 20,000 रूपये और लुटा गया बैग भी बरामद किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों द्वारा वारदातों के समय प्रयोग की जाने वाली मोटरसाईकिल भी चोरी की है, इस प्रकार की कई और लूट की बारदातो में शामिल हैं। चारो आरोपी, जिन में से पहले 1 आरोपी को पुलिस जेल भेज चुकी है, आज तीन आरोपियों को कोट में पेश कर जेल भेजा जाएगा ।