करनाल पुलिस ने लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों के गैंग को पकड़ा है जिनकी दोस्ती की शुरुवात हुई थी करनाल जेल में जहां पर सभी ने मिल कर अपना एक लूटपाट का गैंग बनाया। जिस जेल में मुलजिमों को उनके किये की सजा देने के लिए रखा जाता है ताकि वह अपनी गलतियों की सजा काट कर बहार जाकर अच्छा जीवन बिता सके।
उसी जेल में इन आरोपियों ने अपना लूटपाट का एक गैंग तैयार कर लिया। पकड़े गये चारो आरोपियों में से 2 बेल पर और दो पैरोल पर बाहर आये हुए थे और एक साथ मिलकर यह लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे जिससे इन्होंने लूटपाट करनी पहले उसकी रेकी करते थे और उसके बाद हथियार के बल पर उनसे लूटपाट कर फरार हो जाते थे। इसमें से एक आरोपी पर तो 50 से ज्यादा मामले दर्ज है और उसे 20 साल की सजा भी है और बाकी तीनो आरोपियों पर दर्जनों मामले दर्ज है।
बीते दिनों करनाल के मोडल टाउन में इन आरोपियों ने एक व्यापारी पर फायरिंग कर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया थी। फ़िलहाल पुलिस को इन पकड़े गये सभी आरोपियों से कई मामलो के खुलने की उम्मीद है और पुलिस ने सभी आरोपियों से 2 बाइक, 2 देसी कट्टे समेत, एक डंडा, टोर्च बरामद की है। पुलिस सभी आरोपियों को आज अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी।