Yuva Haryana
Gurugram, 07 Oct, 2018
गुरुग्राम में एक महिला का शव सड़क किनारे लगे पेड़ पर लटका मिला है। महिला की पहचान हो चुकी है। लेकिन जिस प्रकार से भीड़भाड़ वाले इलाके में शव मुख्य सड़क पर लटका हुआ मिला है, ऐसे में पुलिस के हाथ पांव फूल गए हैं।
जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम के सेक्टर 23ए में एक सड़क के किनारे लगे हुए पेड़ पर महिला की लाश लटकी हुई दिखी। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। महिला की पहचान 26 वर्षीय शर्मिला के रुप में हुई है। जो कि नेपाल की रहने वाली है।
हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। और पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस इस केस में आत्महत्या की आशंका जता रही है।