Kamarjeet Virk, Yuva Haryana
Karnal, 17 March, 2019
करनाल में एक स्कूल में छात्राओं को प्यार का पाठ पढाने वाले लव गुरु टीचर का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि वीडियो वायरल होने और शिकायत के बाद शिक्षक पर गाज गिर गई है जिसके बाद विभाग ने आरोपी शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है वहीं विभागीय जांच भी शुरु कर दी गई है।
यह वीडियो करनाल के सीटी रेलवे रोड पर स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय की है। जिसमें गणित का अध्यापक बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्राओं को प्यार का ज्ञान बोर्ड पर लिखकर बांट रहा है। यह अध्यापक वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कक्षा में छात्राओं को प्यार की परिभाषा और फार्मूले बोर्ड पर लिखकर समझा रहा है।
यह वीडियो कक्षा में छात्राओं ने बना लिया और उसके बाद इसकी शिकायत प्रिंसीपल को दी गई जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। अब उच्च शिक्षा विभाग के एसीएस ने कड़ा संज्ञान लेते हुए आरोपी शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है।
अध्यापक का नाम चरण सिंह है और यहां कॉलेज में वह गणित की पढ़ाई के लिए तैनात किया गया था लेकिन अब इस हरकत के बाद आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है वहीं विभाग की तरफ से जांच भी शुरु कर दी गई है। हालांकि आरोपी शिक्षक ने खुद को पाक साफ बताया है। आरोपी शिक्षक ने कहा कि उसने मर्यादा में रहकर पाठ पढाया था।