Karamjeet Virk, Yuva Haryana
Karnal, 1 Nov, 2018
करनाल- अम्बाला ट्रैक पर गांव शामगढ़ के नजदीक एक व्यक्ति का धड़ और एक जगह गर्दन मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। व्यक्ति का शव शामगड़ के पास रेलवे ट्रेक पर मिला। वहीं गाव चोपड़ी के पास गर्दन से अलग धड़ मिलने से आस- पास के लोगों में हड़कंप मच गया।
बता दें कि आज सुबह रेलवे पुलिस को सूचना मिली थी की गांव शामगढ़ के नजदीक रेलवे ट्रैक पर व्यक्ति का शव पड़ा है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जाच में जुट गई, जहां पुलिस को मृतक व्यक्ति के शरीर का कुछ हिस्सा मिला। जांच के दौरान कुछ दूरी पर पुलिस को कटी हुई गर्दन मिली। जिसके बाद पुलिस भी हैरान रह गई।
पुलिस ने एफएसएल की टीम को घटना स्थल पर बुलाया और मामले की जांच में जुट गई। मामले में रेलवे पुलिस का कहना है कि दोनों पार्ट एक ही व्यक्ति के हैं और धड़ से गर्दन अलग मिली है।
अब रेलवे व तरावड़ी थाना पुलिस दोनों अलग- अलग जांच में जुटे हुए हैं और पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि व्यक्ति की हत्या की गई है या यह आत्महत्या का मामला है। सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है।