Sahab Ram, Yuva Haryana
Chandigarh, 28 August, 2018
एशियन खेलों में भारत के मंजीत सिंह ने बेहरतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है। मंजीत सिंह ने आज पुरुषों की 800 मीटर की स्पर्धा में यह गोल्ड मेडल जीता है। वहीं भारत के ही जिनसन जॉनसन ने इस प्रतियोगिता में रजत पदक जीता है।
मंजीत ने आज 1 मिनट 46.15 सैकेंड का समय निकाला तो वहीं जॉनसन ने एक मिनट 46.35 सेकेंड का समय निकालकर रजत पदक हासिल किया ।
GOLD for Manjit!
Pacing up in the last few seconds of the race,what an absolutely fantastic finish it was from #ManjitSingh as he won the GOLD in men’s 800m with a timing of 1:46:15. You were outstanding,Manjit!#SAI #IndiaAtAsianGames @afiindia #AsianGames2018 #KheloIndia🥇🎉🇮🇳 pic.twitter.com/TZ6oKQywJb— SAIMedia (@Media_SAI) August 28, 2018
1962 के बाद एशियन गेम्स के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि भारत ने एथलेक्टिस की इस स्पर्धा में गोल्ड और रजत दोनों अपने नाम किये हो।
बता दें कि एशियन गेम्स में इन दोनों मेडल के साथ ही भारत के कुल 49 मेडल हो चुके हैं जिसमें से 9 गोल्ड, 18 सिल्वर और 22 कांस्य पदक हैं।