Yuva Haryana
Chandigarh, 16 June, 2018
बहादुरगढ़ में जल्द ही मैट्रो की सौगात मिलने वाली है । गुरुग्राम और फरीदाबाद के बाद हरियाणा का तीसरा शहर बहादुरगढ़ बन जाएगा जहां पर मैट्रो दौड़ेंगी। इसको लेकर अनुमान जताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मैट्रो का उद्घाटन कर सकते हैं।
नेशनल हाइवे-10 पर बने इस मैट्रो लाइन की लंबाई करीब 11.82 किलोमीटर है और इसके निर्माण में करीब 2028.96 करोड़ रुपये की लागत आई है । वहीं अब इस प्रोजेक्ट की सभी क्लीयरेंस तैयार है और जल्द ही उद्घाटन की संभावना है।
इस मैट्रो प्रोजेक्ट से दिल्ली जाने वाले और बहादुरगढ़ के रास्ते हरियाणा में आने वाले लोगों को काफी फायदा होगा। इस मैट्रो की वजह से जहां लोगों को जाम में फंसने से निजात मिलेगी वहीं समय की भी बचत होगी।
बहादुरगढ़ में सिटी पार्क स्टेशन के नाम से स्टेशन बनाया गया है । वहीं इस मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर विभाग की तरफ से पूरी तैयारियां कर ली गई है। इसके अलावा ट्रायल भी इस मैट्रो लाइन पर हो चुका है।
अब इंतजार सिर्फ उद्घाटन का है। और उम्मीद है इस मैट्रो स्टेशन का जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन कर सकते हैं।