आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी वर्कर्स और हैल्पर्स के बाद अब मिड डे मिल वर्कर्स ने भी अपना आंदोलन छेड़ दिया है। आज वर्कर्स ने भिवानी में प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
मिड डे मिल वर्कर्स ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार उनका शोषण कर रही है। सरकार उन्हें मात्र 2500 रूपये मेहनताने के रूप में दे रही है,जो कि उनके साथ अन्याय है।
वर्कर्स ने 24 हजार रूपये वेतन, सामाजिक सुरक्षा और सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिए जाने की मांग की। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा।