Shweta Kushwaha, Yuva Haryana
Panchkula, 17 August, 2018
देर रात पंचकूला के संक्टर- 10 में दो युवतियों ने खूब हुड़दंग मचाया। नशे में धुत होकर दोनों ही युवतियां आपस में भिड़ गई थी, मामला इतना बढ़ गया कि आसपास के लोगों को पुलिस बुलानी पड़ी।
क्लब, बार, हुक्का बार, यहां देर रात तक खुले रहते हैं, जिसके चलते आये दिन किसी न किसी लड़ाई की कोई खबर सामने आ जाती है। बीती रात भी KDM लाउंज क्लब में काफी हंगामा हो गया था। नशे की हालत में दोनों ही लड़कियों ने एक दूसरे को काफी गालियां भी निकाली।
पुलिस के आने के बाद इन्हें थाने में ले जाया गया, लेकिन थाने में भी यह अपनी हरकतों से बाज नहीं आई। पुलिस थाने में भी इन्होंने काफी हंगामा किया। इनमें से एक लड़की ने पुलिस में बताया कि इस लाउंज में शराब पिलाई जाती है और लड़कियों की सौदेबाजी भी की जाती है।
बता दें कि अक्सर इस लाउंज से मारपीट की भी काफी खबर सामने आती है, लेकिन पुलिस द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।