Kamarjeet Virk, Yuva Haryana
Karnal, 27 July, 2018
करनाल के एक स्कूल की तरफ से एजुकेशनल टूर अमेरिका के नासा गया हुआ था। इस टूर में 30 छात्रों में से एक छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। यह दिल्ली पब्लिक स्कूल का 11वीं का छात्र है। और करनाल के बड़सालु गांव का रहने वाला है।
डीपीएस स्कूल की प्रिंसीपल मीनू अरोड़ा ने बताया कि हमारे स्कूल द्वारा छात्रों को अमेरिका के नासा एजुकेशनल टूर ले जाया गया था। यह हर बार की तरह पांचवां टूर था। यह टूर 19 जुलाई को 12 दिन और 11 रात के इस ट्रिप है. इन सभी की वापसी 30 जुलाई को होगी। इस ट्रिप में कुल 30 छात्र अमेरिका पहुंचे हुए हैं।

लेकिन अब बताया जा रहा है कि 22 जुलाई को एक छात्र अमेरिका के न्यू जर्सी समय के मुताबिक सुबह साढ़े पांच बजे संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया जिसके बाद पुलिस को इसकी शिकायत दी गई है। वहीं बताया जा रहा है कि छात्र 18 साल से ऊपर का है तो कार्रवाई भी छात्र पर ही होगी।

बताया जा रहा है कि छात्र की बहन भी अमेरिका में रहती है, जिस वजह से छात्र की बहन से भी संपर्क किया जा रहा है। इस बारे में स्कूल प्रशासन ने छात्र के परिजनों से भी बातचीत की है, जिसमें उन्होने कुछ भी नहीं बताया है जिसके बाद परिजनों पर शक किया जा रहा है।