-
मोटरसाइकिल चोरों पर पुलिस ने कसा शिकंजा
-
बाइक चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश
-
पांच सदस्यों से आठ बाईक की बरामद
-
सिरसा की डबवाली पुलिस ने किए गिरफ्तार
Yuva Haryana
Sirsa, 03 Dec, 2019
सिरसा में डबवाली सीआईए टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां पर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने बाइक चोरी के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की आठ मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान विरेंद्र पुत्र हनुमान व दिलबाग पुत्र सरदूल सिंह निवासियान लहरावाली, मंगा सिंह पुत्र लाल सिंह निवासी रानियां, विनोद पुत्र बंगू व पुलकीत पुत्र राजकुमार निवासियान रानियां के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि बरामद किए गए मोटरसाइकिल शहर सिरसा, डिंग, रानियां व ऐलनाबाद क्षेत्रों से चुराए गए थे। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ में चोरी की अन्य वारदातों के बारे मेंं खुलासा होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता तथा पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड अवधि के दौरान चोरीशुदा अन्य मोटरसाइकिल भी बरामद किए जाएंगे