Yuva Haryana
Jind, 03 July, 2018
जींद में एक स्कूल संचालक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि सुप्रीम स्कूल के संचालक बबल उर्फ भूपेंद्र शर्मा गोली मारी गई है। यह घटना जींद में चौधऱी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी के पास रोहतक रोड की है।
गोली लगने से बब्बल उर्फ भूपेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई है । वहीं अब पुलिस एसएसपी अरुण कुमार ,डीएसपी पवन कुमार,डीएसपी परमजीत समोता,सीआईए टीम मौके पर पहुंच गई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवाया है।
एसपी ने बताया कि दो लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है। मृतक के सिर में दो गोलियां मारी गई है। वहीं बताया जा रहा है कि इनका प्रॉपर्टी को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था।
एसपी के मुताबिक बाइक सवारों ने गाड़ी को रुकवाकर गोली मारी है ।