Manu Mehta, Yuva Haryana
Sohana, 3 Nov, 2018
सोहना के जखोपुर इलाके में मामूली सी कहासुनी के बाद मंजीत नाम के शख्स को थप्पड़ मरना बनारसी को इतना महंगा पड़ जाएगा, किसीं ने सोचा नही था। दरअसल, बनारसी और मंजीत का किसी बात को लेकर आपस मे झगड़ा हुआ और इसी झगड़े के बाद मंजीत ने रंजिशन के चलते ढाई महीने के मासूम की गला दबा कर हत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि हत्यारोपी मंजीत और बनारसी एक दूसरे को पहले से जानते थे। बीती 31 अक्टूबर को किसी मामूली बात को लेकर उनके बीच झगड़ा हुआ था और इसी लड़ाई- झगड़े के दौरान बनारसी ने मंजीत को थप्पड़ मार दिया। इसी को लेकर मंजीत 1-2 नवंबर को रात को 2 माह के दुधमुहे गोपाल को अपहरण करके साथ ले गया और उसे सुनसान जगह ले गया, जहां गला दबा कर बच्चे की हत्या कर दी।
पुलिस की माने तो दोनों के बीच हुए झगड़े के बाद से ही मंजीत को बनारसी ने अपने घर के आस पास घूमते हुए देखा था और जब बनारसी का बच्चा गुम हुआ तो पहले तो बनारसी और पुलिस इसे अपहरण का मामला जान कर कार्यवाही में जुटी थी। लेकिन बनारसी के मंजीत पर शक ने इस पूरी वारदात का खुलासा कर दिया। फिलहाल पुलिस ने हत्यारोपी मंजीत को गिरफ्तार कर मामले को जांच शुरू कर दी है।