Yuva Haryana
Gurugram, 4 July, 2019
बुधवार को गुरुग्राम में एक 12वीं कक्षा के छात्र की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान रोहित के रूप में हुई है। मामले में मृतक के परिजनों ने गांव के ही युवक पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते ही इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया है।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि बेटे रोहित को दोस्त शिवानी ने फोन करके धोखे से बाहर मिलने के लिए बुलाया था, जिसके बाद गांव के ही एक युवक ने उसे गोली मार दी।
बताया जा रहा है कि बुधवार को दोपहर तीन बजे स्कूल के बाद रोहित को उसकी दोस्त शिवानी ने फोन करके गांव के बाहर मिलने के लिए बुलाया था। जिसके बाद अर्चित नामक युवक ने उसे गोली मार दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को हिरासत में ले लिया। हालांकि आरोपी अर्चित मौके से फरार हो गया था।
अब रोहित के परिजनों ने पुलिस को बताया है कि पहले भी अर्चित उनेक बेटे को जाति सूचक शब्द कहकर उसके साथ मारपीट कर चुका है। उनके परिवार पर हत्या के आरोप लगते रहे हैं। वहीं, शिवानी के अर्चित से मिले होने की भी बात कही गई है।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शिवानी से भी पूछताछ की जा रही है।