Rampal Fouji, Yuva Haryana
Nangal Chaudhary, 25 Nov, 2018
नांगल चौधरी कर गांव कमानिया में आज एक बुजर्ग नन्दी बैल की शव यात्रा में उमड़ा ग्रामीणों का सैलाब।सुबह जैसे ही लोगो को नन्दी की मौत की सूचना मिली ग्रामीणों का अंतिम दर्शन का तांता लग्न शुरू हो गया काफी लंबी बीमारी के बाद आज सुबह ही छोड़ा था शरीर।
गांव के सरपंच कारण सिंह यादव के अनुसार कई महीनों से चल रहा था बीमारी का इलाज दो पहले ही इसे एक सेफ जगह रखा गया था । पूरे धर्म कर्म के साथ बैंड बाजे व फूल मालाओं से निकली शव यात्रा। महिलाओ सहित हजारो की संख्या में पहुचे लोग।
ग्रामीणों की मद्दत से पंचायत ने गांव के आश्रम में दी मिट्टी 20 किवंतल नमक व 250 शाल व लोई नारियल व देशी घी के साथ दी अंतिम विदाई। कामानिया गांव में कई वर्षो से रह रहे थे नन्दी इस लिए लोगो मे नन्दी के प्रति एक आस्था बंधी हुई थी ।