देश का सबसे बड़ा कबड्डी महाकुंभ आज से जींद के एकलव्य स्टेडियम में शुरु हो रहा है। तीन दिन चलने वाली पंडित दीनद्याल उपाध्याय मेमोरियल अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी और खेल मंत्री अनिल विज करेंगे।
बता दें कि 1.86 करोड़ रुपये की इनामी राशि वाली प्रतियोगिता में नेशनल कबड्डी की 12 सर्वश्रेष्ट टीमें हिस्सा ले रही हैं। तो 150 से ज्यादा खिलाड़ी अपना दम दिखाएंगे। प्रतियोगिता में डे- नाइट मैच खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला 21 फरवरी को खेला जाएगा।