Shweta Kushwaha, Yuva Haryana
Delhi, 8 Oct, 2018
दिल्ली में परिवहन विभाग ने प्रदूषण फैलाने वाले सभी वाहनों के खिलाफ एक बड़ा अभियान शुरू कर दिया है और अब 15 साल पुराने वाहनों को डी- रजिस्टर कर दिया गया है। ऐसे वाहनों को सार्वजनिक स्थानों पर भी पार्क करने की अनुमति नहीं होगी और अगर खड़े दिखे, तो जब्त कर लिए जाएंगे। इन वाहनों को कबाड़ में कटने के लिए भेज दिया जाएगा।
इस अभियान के तहत स्पेशल टीम का गठन गया है और नगर निगम की टीम भी इसमें शामिल की गई है। इसके साथ ही बीते दिन ऐसे वाहनों का भी चालान काटा गया जिनके चालकों के पास प्रदूषण जांच पत्र तो था, लेकिन उनके वाहन में से धुआं निकल रहा था।
अब कोई भी वाहन दिल्ली में बिना प्रदूषण जांच पत्र के पाया गया, तो उसका 1000 रुपये का चालान होगा।