Pradeep Dhankhar, Yuva Haryana
Jhajjar, 20 Dec, 2018
कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा है। पांच जिलो में आए मेयर व पार्षदो के चुनाव परिणाम के बाद धनखड़ ने हुड्डा को आड़े हाथों लेकर कहा है कि पूर्व सीएम हुड्डा ने रोहतक के चुनाव में अपना पूरा कूनबा लगा रखा था। बावजूद इसके भी वो चुनाव नहीं जीत पाए।
इससे ये साबित हो गया कि लोगो ने प्रदेश को जलाने वाले की पहचान कर ली है और अब उनको रिजेक्ट कर जवाब देना शुरू कर दिया है। धनखड़ वीरवार को झज्जर में आयोजित एक कार्यक्रम में पत्रकारो के सवालो का जवाब दे रहे थे। इस दौरान धनखड़ ने कहा कि जनता ने अब उन लोगो से किनारा करना शुरू कर दिया है जो बलवा करते थे।
बलवा करने वालो को लोग अब अब वोट नहीं देंगे। इसका उदाहरण हाल में आए चुनाव परिणाम हैं। मंत्री ने कहा कि हैरानी की बात है कि अब भी कुछ लोग ईवीएम मशीन पर सवाल खड़े कर रहे हैं। अफसोस जब वो विजेता होते हैं, तो ईवीएम ठीक है और जैसे ही चुनाव हारते हैं तो ईवीएम में गड़बड़ी के सवाल खड़े करने लगते है।
कृषि मंत्री ने मध्यप्रदेश व राजस्थान में बनी कांग्रेस की सरकार द्वारा किसानों के कर्ज माफ के फैसले पर भी सवाल खड़े किए हैं। मंत्री ने कहा कि दोनों राज्यों की नवनियुक्त सरकार किसानों को गुमराह कर उनके साथ ठगी करने में लगी है।