Sahab Ram, Yuva Haryana
Chandigarh, 4 May, 2018
हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि कुरुक्षेत्र के सिविल अस्पताल में फरीदाबाद की तर्ज पर महाराजा अग्रसैन स्नेह भोजन द्वारा 5 रुपए में छोले पूरी और 10 रुपए में अच्छी गुणवता का खाना मुहैया करवाया जाएगा।
अहम पहलु यह है कि कुरुक्षेत्र के लोगों को यह सुविधा थानेसर विधायक सुभाष सुधा के अनुरोध करने पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने मुहैया करवाने की घोषणा की है। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल वीरवार को रेलवे रोड़ पर स्थित निजी होटल पर्ल मार्क में अग्रवाल समाज की तरफ से आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने आईएएस की परीक्षा में 120वां रैंक प्राप्त करने वाले कुरुक्षेत्र की बेटी शिवानी सिंगला को सम्मानित किया और विधायक सुभाष सुधा के अनुरोध करने पर अग्रवाल समाज को 5 लाख रुपए अनुदान राशि देने की घोषणा की है।
जब किसानों की आय दौगुना होकर किसान सम्पन्न होंगे तो निश्चित ही किसानों के साथ व्यापारी वर्ग भी खुशहाल और सम्पन्न हो जाएगा। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसैन के पद चिन्हों पर चलते हुए सरकार ने समाजवाद का सिद्धांत अपनाने का काम किया और सबका साथ-सबका विकास नीति को अपनाकर प्रदेश का चहुमुखी विकास करने का काम किया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेशानुसार प्रत्येक जिले में व्यापारियों की समस्याओं का मौके पर निवारण करने के उदेश्य से समाधान दिवस जैसे कार्यक्रमों को शुरु किया। यह पहली ऐसी सरकार है जो व्यापारियों से चंदा मांगने की बजाए उनके हितों को सुरक्षित करने का काम कर रही है।
Read This News Also>>>>ट्रेन में खाना पड़ेगा महंगा, अब से लगेगा 5% GST
1 thought on “अस्पतालों में मरीजों को सौगात, 5 रुपये में छोले पूरी और 10 रुपये में बढिया खाना”