Shweta Kushwaha, Yuva Haryana
Yamuna Nagar, 4 Dec,, 2018
चुनाव आने पर हर पार्टी बाते तो बड़ी-बड़ी करती है, लेकिन कुछ ही पार्टी होती हैं, जो जनता से किए वादों पर खरी उतरती हैं। ऐसा ही एक मामला यमुनानगर के वार्ड-5 से सामने आया है। जहां के लोग भाजपा सरकार से इतने नाराज हैं कि उन्होंने एक बोर्ड तक लगा डाला है। जिसमें पहले ही बीजेपी प्रत्योशियों को सचेत कर दिया गया है।
बोर्ड पर लिखा गया है कि बीजेपी प्रत्याशी वोट मांग कर अपना समय व्यर्थ न करें, क्योंकि कॉलोनी का विकास कार्य नहीं किया गया है। इस मामले में स्थानिय निवासियों का कहना है कि प्रत्याशी जब वोट मांगने आते हैं, तो बड़े-बड़े वादे करते हैं। लेकिन बाद में कोई भी वापिस आकर नहीं देखता।
कॉलोनी में सड़क नहीं है, नालियां बंद पड़ी हैं और बारिश में तीन-तीन फुट ऊपर तक पानी भर जाता है। पानी भरने के कारण बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बड़े तो बड़े बच्चे भी स्कूल नहीं जा पाते हैं।
लोगों का कहना है कि वह बेहद परेशान है, लेकिन अब तक किसी ने कोई कदम नहीं उठाया है। रात को कॉलोनी में लाइट भी नहीं होती और जिसका फायदा चोर, डकैत उठाते हैं। घर बिलकुल सेफ नहीं हैं। लोगों ने साफ कह दिया है कि जब तक गलियां ठिक नहीं होती, वह वोट नहीं देंगे।