Yuva Haryana
Chandigarh, 22 August, 2018
हरियाणा सैकेण्डरी शिक्षा विभाग ने हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग, पंचकूला द्वारा पीजीटी भूगोल पद के लिए भेजे गए आवेदकों को आगामी 28 अगस्त, 2018 को प्रात: 10.30 बजे दस्तावेज जांच समिति, दूसरी मंजिल, कमरा नंबर-207, निदेशक सैकेण्डरी शिक्षा कार्यालय, हरियाणा, शिक्षा सदन, सैक्टर-5, पंचकूला में उपस्थित होने के लिए सूचना दी है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि ऐसे सभी उम्मीदवारों को अपने स्कूल स्तर के सभी दस्तावेजों व अनुभव दस्तावेजों सहित उपस्थित होना होगा। उन्होंने बताया कि यदि कोई उम्मीदवार समिति के सम्मुख दस्तावेजों सहित उपस्थित नहीं होता है तो एकतरफा निर्णय लेते हुए उनका कैण्डीडेचर रद कर दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि इस तिथि के बाद दस्तावेजों के जांच का कोई अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा।