Yuva Haryana
Panipat, 02 July 2019
हरियाणा सरकार आए दिन अपने वादे को लेकर मुकरती रहती है। खिलाड़ियों के सम्मान समारोह को रद्द करने के बाद अब खट्टर सरकार ने मेरिट में आए विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरण करने का समारोह भी रद्द कर दिया है। बता दें, सरकार ने 2016-17 और 2018 में मेरिट पर आए स्टूडेंट्स को लैपटॉप देकर सम्मानित करने का निर्णय लिया था।
सीएम मनोहर लाल खट्टर की ओर से मेंगलवार को 4 जिलों के 23 विद्यार्थियों को लैपटॉप दिए जाने थे। जिसे सरकार ने रद्द कर दिया। जानकारी के अनुसार इस समारोह को लेकर खाना व अन्य चीजों की तैयारी हो चुकी थी, लेकिन शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा अभी विदेश दौरे पर है। जिसकी वजह से कोई निर्णय नहीं हो सका।