Yuva Haryana
Ambala, 13 Nov, 2018
अंबाला में खेल समारोह के दौरान भिवानी और झज्जर के खिलाड़ियों के बीच जमकर झड़प हुई । इस दौरान दोनों तरफ से जमकर कुर्सियां चली। घटना के वक्त खेल मंत्री अनिल विज भी मौजूद थे।
आज अनिल विज अंबाला के बैडमिंटन हाल में तीन दिवसीय खेल महाकुंभ का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान भिवानी और झज्जर से आए खिलाड़ी पुलिस और खेलमंत्री की मौजूदगी में ही आपस में भिड़ गए।
जानकारी के मुताबिक आज अंबाला के बैडमिंटन हाल में जिम्नास्टिक के राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभांरभ हुआ था. इस दौरान वहां पर ज्यादा भीड़ होने की वजह से अव्यवस्था फैल गई।
यहां पर दो खिलाड़ियों की कुर्सी पर बैठने को लेकर बहस हो गई और बहस इतनी बढ़ गई कि एक दूसरे ने कुर्सियां फेंकनी शुरु कर दी।
बताया जा रहा है कि झज्जर से आए खिलाड़ी ने भिवानी के खिलाड़ी के बहस के दौरान मुक्का जड़ दिया जिसके बाद भिवानी के खिलाड़ी ने झज्जर वाले खिलाड़ी के सिर में कुर्सी दे मारी।
हालांकि पुलिस का उस वक्त पहरा था लेकिन जब तक पहुंचे तब तक दोनों खिलाड़ी आपस में भिड़ चुके थे जिसके बाद सिर में चोट लगे हुए खिलाड़ी को प्राथमिक इलाज दिया गया और पुलिस ने सभी को अलग-अलग किया।
इस तीन दिवसीय खेल महाकुम्भ में पूरे हरियाणा से बैडमिंटन ओर जिम्नास्टिक के खिलाड़ी हिस्सा लेने आये है । 15 खेलों पर आधारित राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ प्रदेश के 7 जिलों में आयोजित किया जा रहा है। अम्बाला में बैडमिंटन और जिम्नास्टिक के खेल 13 से 15 नवम्बर तक आयोजित किए जा रहे हैं।