Sahab Ram, Yuva Haryana
Chandigarh, 26 June, 2018
हरियाणा में खिलाड़ियों को उनकी पूरी राशि दी जाएगी, खिलाड़ियों की किसी प्रकार के इनामों कोई कटौती नहीं होगी, इसको लेकर खेलमंत्री अनिल विज ने साफ कर दिया है, कि खिलाड़ियों की इनाम राशि में किसी प्रकार की कोई कटौती नहीं होगी।
हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज ने कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों में पदक विजेता सभी खिलाडिय़ों को जिला स्तर पर आयोजित सम्मान समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्वीकृति प्रदान कर दी है।
खेल मंत्री ने कहा कि सभी खिलाडिय़ों को पुरस्कार की पूरी राशि दी जाएगी। इसमें किसी प्रकार की कटौती नही होगी, जिसकी मुख्यमंत्री ने ‘वन टाईम’ मंजूरी प्रदान कर दी है। उन्होंने कहा कि सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दिये गए हैं कि वे अपने जिलों से आने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कृत करने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन करें।
आज चंडीगढ़ में खेलमंत्री अनिल विज ने खिलाड़ियों के मुद्दों को लेकर यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि पिछले कई दिनों से खिलाड़ियों को लेकर की इनामी राशि को लेकर संशय खड़ा हुआ था।लेकिन अब खिलाड़ियों को बिना कटौती के पूरी राशि मिलेगी।
बता दें कि नई खेल नीति के तहत खिलाड़ियों की इनामी राशि काटने का फरमान सरकार की तरफ से जारी किया गया था, जिसके बाद राष्ट्रमंडल खेल में पदक विजेता खिलाड़ियों के लिए होने वाला सम्मान समारोह भी रद्द करना पड़ा था।