Yuva Haryana
Kaithal, 16Feb, 2019
दिल्ली से चिट्टा खरीदकर चीका क्षेत्र में सप्लाई करने वाले एक नशा तस्कर गिरोह को सीआई पुलिस ने पकड़ा है। जिसमें पुलिस ने स्मगलिंग रैकेट के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से दो लाख 50 हजार का 70 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है।
एसपी वसीम अकरम ने बताया कि पुलिस की टीम गुरुवार की रात अंबाला रोड पर गश्त कर रही थी। गप्त सूचना मिलने के बाद टीम ने बस स्टेंड की ओर से आ रही एक गाड़ी को रुकवाया और तलाशी के दौरान तीनों से 70 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान लक्षमन, रतन सिंह निवासी चीका के रुप में हुई हैं। इसके अलावा पुलिस ने एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी लक्षमन के पास से 50 ग्राम और दोनों अन्य आरोपियों से 10- 10 ग्राम चिट्टा और तस्करी में प्रयुक्त डस्टर गाड़ी बरामद की गई है। मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।