Yuva Haryana
Gurugram, 23 Feb, 2019
मध्य प्रदेश सहित सात राज्यों में 100 से ज्यादा एटीएम लूटने वाले गिरोह को हरियाणा पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने सरगना और उसके दो साथियों को पकड़ा है। नूंह जिले में बदमाशों का पीछा कर रही पुलिस की मुठभेड़ भी हुई। गुरुवार को चार घंटे की मुठभेड़ में एक बदमाश मारा गया, जिस पर 25 हजार रुपए का इनाम था। उसकी पहचान नूंह के 28 साल के अरशद मोहम्मद के रूप में हुई है।
पुलिस ने गिरोह के सरगना इकराम को मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया। एक लाख रुपए के इनामी इकराम ने बताया कि उसके गिरोह ने दो सालों में एमपी, यूपी, बंगाल, राजस्थान, हरियाणा व दिल्ली में 100 से ज्यादा एटीएम से ढाई करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम लूटी है।