Yuva Haryana
Jind, 23 March, 2019
जींद के पिल्लूखेड़ा इलाके में थाने में तैनात हवलदार को विजिलेंस की टीम ने दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। विजिलेंस को आरोपी पुलिसकर्मी के रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी जिसके बाद यह कार्यवाही की गई है।
जानकारी के मुताबिक सात मार्च को छात्र परीक्षा देकर जा रहे थे तभी छात्रों की आपस में झगड़ा हो गया था। यह झगड़ा बुढ़ाखेड़ा व बेरीखेड़ा गांवों के छात्रों के बीच हुआ था। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन एक आरोपी को पुलिस हवलदार केस से निकाल रहा था और पांच हजार रुपये ले चुका था और पांच हजार रुपये लेने थे।
शिकायतकर्ता सुरजीत सिंह ने बताया कि पिल्लूखेड़ा में तैनात हवलदार जसबीर सिंह इसी केस में नाम हटाने के लिए दस हजार और बाइक को छोड़ने के लिए 20 हजार रुपये मांग रहा था. पैसे नहीं देने पर घर पर पुलिस की गाड़ी लेकर पहुंच गया था जिसके बाद शिकायतकर्ता ने विजिलेंस को शिकायत दी थी।
जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने तय योजना के मुताबिक छापेमारी की और आरोपी हवलदार जसबीर सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया ।