Pradeep Dhankar, Yuva Haryana
Bahadurgarh, 17 June, 2018
प्रदेश में राजनीतिक लाभ के लिए आपसी भाईचारा तोड़ने की साजिश हो रही हैं और 36 बिरादरी को एक होकर सामाजिक भाईचारा मजबूत करने की जरूरत है। भाईचारा तोड़ने वालों को खाप मिलकर भगाएं। यह कहना है प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का।
वे बहादुरगढ़ के मांडोठी गांव में दलाल खाप की ओर से आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। यहां उन्होंने लोगों से 36 बिरादरी को एक होकर सामाजिक भाईचारा मजबूत करने की अपील की।
साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में राजनीतिक लाभ के लिए आपसी भाईचारे को तोड़ने की साजिश में हो रही है। जिसे सामाजिक भाईचारे के जरिए ही नाकाम किया जा सकता है। उन्होंने प्रदेशभर की खापों से भाईचारा तोड़ने वालों को मिलकर भगाने की भी बात कही है।
इसके साथ ही भूपेंद्र हुड्डा का कहना है कि आज प्रदेश का किसान परेशान है और किसान को मदद की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद गरीब और किसानों के कर्ज माफ कर दिए जाएंगे। यहां उन्होंने प्रदेश की मौजूदा सरकार पर भी जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के आने के बाद समाज का हर एक वर्ग और कर्मचारी दुखी हैं और प्रदेश में किसानों की हालत तो बेहद दयनीय है। आने वाले समय में इसका खामियाजा बीजेपी सरकार को भुगतना पड़ेगा।